झारखंड/ साहेबगंज
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज बरहेट प्रखण्ड के खिजुरखाल पंचायत , राजमहल प्रखण्ड के कसवा पंचायत, बरहरवा प्रखण्ड के रिसौङ पंचायत, तालझारी प्रखण्ड के करणपुरा पंचायत, उधवा प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत , नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड संख्या 13 एवं 14 हेतु हुसैनिया मदरसा, साहेबगंज तथा नगर पंचायत, बरहरवा वार्ड संख्या 12 एवं 13 हेतु अरबन हेल्थ वेलनेस सेंटर ,खेतौरीपाड़ा, पतना में शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त पंचायत में लगे शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई वहीं मौके पर ही कई लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। शिविरों के माध्यम से बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्य भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
विभिन्न पंचायत में आयोजित इन शिवरों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए इसके अलावा स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं गांव के मुखिया एवं प्रधान ने आम ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं इसके त्वरित निष्पादन हेतु कार्यवाही भी किया।
शिविर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई साथ ही एलईडी वहां के द्वारा योजनाओं से संबंधित वीडियो भी चलाया गया।
उक्त पंचायत में आयोजित शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट हो सके तथा जिन योजनाओं से लोग जुड़ना चाहते हैं उन्हें उनसे जोड़ा जाए तथा आवेदन की प्रक्रिया को आसान किया जाए। इस क्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण विभिन्न योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्र, साइकिल क्रय हेतु चेक वितरण, जॉब कार्ड आदि प्रदान किया गया।