नालंदा अस्पताल में हंगामा
मोबाइल:9431877554
डेस्क।बिहार
रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में खेलने के दौरान आठ वर्षीय बच्चे गुलशन कुमार को मौत हो गई।जिस भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए बहन घर पर इंतजार कर रही थी।उसी भाई की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि आठ वर्षीय गुलशन कुमार गांव के ही पास पानी भरे तालाब के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहुई में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया।परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के नाम पर चिकित्सकों के द्वारा 1 घंटे तक परिजनों को इधर से उधर घुमाया गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजन उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। और चिकित्सक पर लपरवाही का अरोप लगाने लगे । बही मृतक बच्चे के परिजन जब जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कहने लगे तो बहा मौजुद अस्पताल उपाधीक्षक अशोक कुमार ने हंगामा करते देख परिजनो पर वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से परिजनो के ऊपर लाठीचार्ज कराने का काम किया गया । जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के पहल पर मामला शांत हुआ। बही अस्पताल उपाधीक्षक अस्पताल सुरक्षा के नाम पर सुरक्षाकर्मियों को नही गुण्डे को बहाल कर रखा है किसी का परिवार मरे और बो चीख पुकार भी नही कर सकते है बही इलाज में देर होने से बच्चे की मौत पर परिजनों ने जताई नाराजगी तो अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मरीज के परिजनों पर चटकाई लाठियां। और किया रोडबाजी। सच्चाई छापने पर अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा इसी सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक का चिपकाया जाता है नोटिस। आज सीएस,डीएस के कार्यक्षेत्र और बिहार थाना क्षेत्र में आने वाले अस्पताल परिसर में सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल को बनाया रणक्षेत्र जिम्मेवार कौन ? सदर अस्पताल में अपना दबदबा कायम करने वाला डीएस या सीएस।
बाइट।मृतक के दादा
बाइट।मृतक के परिजन