12 से 14 अक्टूबर तक शहर के 11,600 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
नगर परिषद सभागार, पाकुड़ में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. कार्यक्रम (12 से 14 अक्टूबर 2025) के सफल संचालन हेतु अर्बन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि पाकुड़ शहरी क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 11,600 बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए नगर क्षेत्र में 68 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे।
सिविल सर्जन ने स्पष्ट कहा – “यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि जिले का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। सभी विभागों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस अभियान में योगदान देना होगा।”
जागरूकता पर विशेष जोर
बैठक में निर्णय लिया गया कि सहिया द्वारा घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र में संचालित कूड़ा गाड़ी के माध्यम से लाउडस्पीकर से संदेश भी प्रसारित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को बूथ तक लेकर आएं।
पहले दिन 90% बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग ने यह लक्ष्य रखा है कि कार्यक्रम के पहले ही दिन बूथ स्तर पर 90 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाए। शेष बच्चों को अगले दो दिनों में मॉप-अप गतिविधियों के तहत चिन्हित कर दवा पिलाई जाएगी।
पोलियो उन्मूलन की दिशा में कदम
बैठक में शामिल अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने एक स्वर से आश्वस्त किया कि पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को सफल बनाने हेतु वे हर संभव प्रयास करेंगे।