समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमेन नूरहसन ने गोड्डा विधानसभा से प्रत्याशी हैं जिनका चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च छाप है ई भी एम के पांचवें नंबर पर वहीँ नूरहसन ने कहा की इस बार समता पार्टी के बिना सहयोग सरकार नहीं बन सकेगी समता पार्टी झारखण्ड में तीस सीटों पर प्रत्याशी बनाया था परंतु चार प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं पहले हजारीबाग से फहीमुद्दीन अहमद उर्फ संजर मलिक दूसरा बगोदर से चंद्रशेखर मंडल तीसरा धनबाद से के सी राज सिंह चौथा गोड्डा से नूरहसन चुनावी मैदान में है वहीँ नूरहसन ने कहा की इस बार झारखण्ड में समता पार्टी की लहर है झारखण्ड में समता पार्टी समता मुलक समाज की स्थापना करना चाहती है वही नूरहसन ने कहा की गोड्डा हजारीबाग बगोदर धनबाद में भी समता पार्टी की लहर देखी जा रही है नूरहसन गोड्डा विधानसभा छेत्र में चुनावी दौरा की शुरुआत कर चुके हैँ गोड्डा विधानसभा छेत्र में समता पार्टी के प्रति आम जनता में काफ़ी ख़ुशी की लहर देखी जा रही वही नूरहसन ने कहा की गोड्डा जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं गोड्डा में चौतरफ़ा विकास करूँगा गोड्डा विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाऊंगा शिक्षा के स्तर में गुनात्मक सुधार लाऊंगा बिजली पानी सड़क पुल पुलिया का जाल बिछाऊंगा आदिवासी अल्पसंख्यक और सभी जातियों के युवाओ को रोजगार से जोरूँगा वहीँ नूरहसन ने कहा की गोड्डा की जनता ने मुझे चुनावी मेदान में उतारा है गोड्डा की जनता इस बार के चुनाव में बाहर के व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाएगी गोड्डा की जनता वर्तमान और पूर्व विधायक के कार्यकाल को देखा है इसबार गोड्डा में परिवर्तन की लहर है गोड्डा के बसंतराय पचरूखी रानीडीह रानीपुर सरोनी खठनई मोतिया डुमरिया अमलो फासिया गांधीग्राम केरवार चिलौना मौलनाकिता पथरगामा सहित दर्जनों गाँवो में चुनावी दौरा किया आम जनता में इस बार परिवर्तन की लहर है वहीँ समता पार्टी गोड्डा विधानसभा प्रत्याशी नूरहसन को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया और कहा जनता कइबार ठगा चुकी है इसबार गोड्डा की जनता ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाएगी वहीं क्षेत्र में समता पार्टी के प्रति काफी खुशी का माहौल है विभिन्न दलों के नेता पार्टी की संस्था छोड़कर समता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैँ गोड्डा विधानसभा के सैकड़ो गांव का दौरा कर चुके वहीँ नूरहसन ने कहा की मुझे समता पार्टी को गोड्डा की जनता ने मौका दिया तो पहला काम पी सी पगड़ी बंद होगा चुंकि अगर कोई विधायक फंड से काम किये होंगे तो जानते होंगे अगर पांच लाख का काम करंगे आपको आधा मतलब ढाई लाख रूपए ही मिलेगा यानी आधा विधायक निधि से काम करने में पी सी पगड़ी लगता है और दूसरा काम अडानी और ई सी एल में गोड्डा 75% युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करूंगा मैं पीसी पगड़ी नहीं लूंगा अपने विधायक निधि से अन्ना ही किसी विभाग में पीसी पगड़ी का काम चलने दूंगा अभी गोड्डा का विकास हो सकता है इसलिए ही सड़क बनता है और 6 महीना में उसकी हालत रद्दी हो जाता है इसी पगड़ी बंद होगा तभी कार्य में गुणवत्ता दिखेगा वहीं नूरहसन ने कहा कि मैं विधायक बनने पर मुझे जो वेतन मिलेगा उससे मैं गरीब लड़कियों की शादी करवाऊंगा और गरीब के बीमारी में खर्च करूंगा इसलिए कि मेरा कोई भी खर्च नहीं है ना बीवी है ना बच्चा है सिर्फ मुझे तीन वक्त का खाना चाहिए और पहनने के लिए कपड़ा और घर मेरा है इससे अधिक पैसा जो भी होगा मेरे पास वह सारा खर्च में गरीबों के लिए करूंगा गोंडा की जनता जमींदार है और मैं चौकीदार हूं एक बार चौकीदार को सेवा करने का मौका दें अगर चौकीदार सही ढंग से चौकीदारी नहीं करेगा तो अगले बार चुनाव में कान पड़कर उसको बाहर कर दीजिएगा मैं पूर्व में भी चार बार लोकसभा चुनाव और तीन बार विधानसभा चुनाव और पिछले बार लोकसभा का चुनाव में मैं नामांकन किया था परंतु साजिश के तहत मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया इस मामले को लेकर मैंने झारखंड हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है उक्त अभी हाई कोर्ट में लंबित है आज नहीं तो कल फैसला आएगा काफी भरोसा है यह मेरा आग्रह है एक सच्चे प्रत्याशी को गोड्डा से विधायक बनाएं मेरे चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च जो एवं के 5 में नंबर पर है 20 नवंबर को बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का कृपा करें
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
गोड्डा में समता पार्टी की लहर ग्रामीणों ने जिताने का लिया संकल्प
Related Posts
Add A Comment