गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज अखिल कुमार के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में आज प्राधिकार के सचिव ने बाल गृह का निरीक्षण सह विधिक जागरूकता किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव विश्वनाथ भगत ने प्रत्येक बच्चों का कुशलक्षेम एवं सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों के शिक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया । इसमें किसी प्रकार का कोई परेशानी होने पर प्राधिकरण को सूचित एवं पत्राचार करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी बच्चों से मुलाकात करके उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए उन्होंने बच्चों से शिक्षा के विषय में वार्ता किया। बच्चों के पठन पाठन के लिए नियुक्त अध्यापकों से विस्तार से चर्चा किया । सचिव ने बच्चों के समुचित शिक्षा के लिए प्रबंध तंत्र एवं अध्यापकों को निर्देश दिया । उन्होंने बालकों के भोजन आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह के कर्मियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ में चीफ लीगल ऐड कौंसिल अरविन्द गोयल भी थे।
साथही आज यमुनादास चौधरी गर्ल्स हाई स्कूल, साहेबगंज में झालसा प्रोजेक्ट के तहत शिशु वात्सल्य सहयोग, वरिष्ट नागरिक और नशा मुक्ति एवं बालिकाओं के लिए उनके कानून के सम्बन्ध में असिस्टेंट लीगल ऐड कौंसिल अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं ज्योति कुमारी ने छात्राओं को बताया। साथ में स्वयं सेवी संस्था हेल्पिंग हैण्ड के अभिदिष्प प्रशांत सागर, आनंद ठाकुर ने सक्रीय थे।
सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज अखिल कुमार के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में साहेबगंज जिला के प्रत्येक प्रखंडों/ गांवों में नालसा स्कीम के बारे में प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों (पीएलभी) द्वारा व्यापक रूप से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पीएलभी अमरेन्द्र ठाकुर, रंजन कुमार सिंह, कुर्बान अंसारी, सेमी मलतो, शिला बासकी, माधुरी कुमारी, मंजीत हेम्ब्रम, महेश पाण्डेय, दिल्वनाज अंसारी, मो० महफूज, सुशील हेम्ब्रम, सुबिदा देवी, सरिता मुर्मू, रेणुका कुमारी, प्रेम लता टुडू, प्रकाश मरांडी, नरेश सोरेन, अरुण आदि ने ग्रामीणों को जानकारी दी।