गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
सदर अस्पताल, साहिबगंज में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया।
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. किरण माला ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान मानवीय सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त कई जिंदगियाँ बचा सकता है।”

इस अवसर पर झारखंड आर्म्स पुलिस एवं जिला आरसीएच कार्यालय साहिबगंज से जुड़े अधिकारी श्री बितदर गुप्ता ने भी रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया।

शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।