गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
बरहेट प्रखंड के किसानों के लिए आज का दिन विशेष रहा, जब जिला स्तरीय चेंबर ऑफ फार्मर सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह वितरण ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से 50% अनुदान पर किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन बरहेट प्रखंड अंतर्गत सिमल ढाब में किया गया, जहां प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी एवं चेंबर ऑफ फार्मर के अध्यक्ष देवाशीष भारती ने संयुक्त रूप से बीज वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान किसानों में उत्साह का माहौल देखा गया। समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज प्राप्त होने से किसानों के चेहरों पर संतोष और खुशी की झलक स्पष्ट दिखी।

प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि—
“किसानों को समय पर गेहूं बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि वे मौसम के अनुकूल समय पर बुवाई कर सकें और बेहतर उपज प्राप्त कर सकें। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आजीविका में स्थायी सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
अध्यक्ष देवाशीष भारती ने भी बताया कि इस बार बीज वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तकनीकी नवाचार को प्राथमिकता दी गई है। ब्लॉकचेन प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक किसान का डेटा सुरक्षित रखा जा रहा है, जिससे उन्हें भविष्य में कृषि संबंधित अन्य योजनाओं का भी लाभ सुगमता से मिल सकेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन एवं चेंबर ऑफ फार्मर के इस प्रयास की सराहना की। किसानों ने कहा कि अनुदान पर बीज मिलने से खेती की लागत में कमी आएगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

