गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (16 सितम्बर, 2025) के सफल आयोजन को लेकर 12 सितम्बर को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (ToT) आयोजित की गई। इसमें अनुमंडल अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला में बताया गया कि 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजॉल की गोली निःशुल्क दी जाएगी। दवा स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी तथा गैर-पंजीकृत बच्चे भी आंगनवाड़ी केन्द्र से दवा प्राप्त कर सकेंगे।
निर्देशानुसार, बच्चों को दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और इसे केवल शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में खिलाया जाएगा। बीमार बच्चों अथवा किसी दवा का सेवन कर रहे बच्चों को एल्बेंडाजॉल नहीं दी जाएगी।

संभावित हल्के दुष्प्रभाव जैसे उल्टी, दस्त या पेट दर्द की स्थिति में बच्चों को आराम व साफ पानी दिया जाएगा। आपात स्थिति में 104 हेल्पलाइन अथवा 108 एम्बुलेंस से सहायता ली जा सकेगी।
सिविल सर्जन ने सभी शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो और बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।