गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट प्रखंड ,सोंडीहा पंचायत के ग्राम अमडा कनोली के मध्य विद्यालय स्कूल के उत्तर दिशा के यादव टोला एवं अमला कनौली के ही प्राथमिक विद्यालय राय टोला कनौदी के सालों से खराब पड़े चापाकल का मरम्मत जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल जी के निजी आर्थिक सहयोग से सोंडीहा पंचायत झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सह उप मुखिया पवन कुमार यादव के द्वारा मरम्मत कराकर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। दोनों चापाकल का इनर पाइप कंप्लीट सड़ चुका था। जिसे नया लगाकर चापाकल को दुरुस्त किया गया। उपरोक्त समस्या समाधान उस समय का है जब झारखंड मुक्ति मोर्चा पंचायत कमेटी गठन एवं सदस्यता अभियान के लिए आयोजित सम्मेलन में ग्रामीणों ने उक्त चापाकल वर्षों से खराब होने के कारण, गरीब जनता को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था । सम्मेलन में इसी के समाधान करने का बीड़ा राजेश मंडल ने लेते हुए कहा कि जब हमारी हेमंत सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर गांव गरीब की समस्या का रात दिन एक कर समाधान कर रही है। तो हम झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताका भी कर्तव्य बनता है कि हम सभी कार्यकर्ता भी यथा संभव अपने निजी आर्थिक सहयोग से भी जनहित के कार्यों में जुड़कर अपने माननीय हेमंत सोरेन जी के विश्वास कर्तव्य और निष्ठा का साथ दे!
-राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य
सह पूर्व जिला अध्यक्ष
जिला झामुमो समिति गोड्डा।


