झारखंड/ साहेबगंज
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज बरहेट प्रखंड के खैरवा, बोरियों के बीरबलकांदर,बरहरवा के सातगाछी,पतना के बिशनपुर,उधवा के मध्य पियारपुर,राजमहल के पूर्वी जामनगर,साहिबगंज के गंगा प्रसाद पूरब में शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त पंचायत में लगे शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई वहीं मौके पर ही कई लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया शिविरों के माध्यम से बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्य भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
वही कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के चयनित छात्रों को स्वीकृति पत्र साइकिल क्रय हेतु डमी चेक वितरण, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभुकों को लाभ, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ऋण एवं आई कार्ड, पेंशन स्वीकृति के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड बिरसा सिंचाई को किस विकृति पत्र एवं अन्य स्वीकृति पत्र वितरित किया गया इस बीच सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जहां उन्होंने आम ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निपटारा भी किया। कई समस्याओं से संबंधित आवेदन अभी प्रक्रियाधीन है जिसका जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके अलावा कार्यक्रम में एलईडी वन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जा रही है जबकि जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं के विषय में जागरूक किया जा रहा है।