ठाकुर गंगटी(गोड्डा) सरकार व जिले के अधिकारियों के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बनियाडीह पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाई गई।शिविर में शिक्षा,बाल विकास, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,मनरेगा,कृषि, आपूर्ति,स्वास्थ्य,अबुआ आवास,श्रम,पशुपालन सहित विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया गया था।सभी स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी विभिन्न प्रकार की योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों का आवेदन जमा ले रहे थे।साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की योजनाओं का आवेदन ऑनलाइन भी किया जा रहा था।कई ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल,प्रभारी बी पी ओ राजेशरमण ठाकर,बी आर पी राजशेखर सिंह,प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास रॉबर्ट सोरेन,महिला पर्यवेक्षिका का तृप्ति कुमारी,श्रमिक मित्र गौतम पोद्दार,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लंबोदर महतो,मुखिया गीता देवी,सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल यादव आदि ने उपस्थित ग्रामीणों को बारीकी से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वह सीधे तौर पर अपनी आवश्यकता और योग्यता के आधार पर आवेदन पत्र के साथ जरूरी कागजात की छाया प्रति लगाकर आवेदन जमा करें और उसे ऑनलाइन भी करावें।शिविर में किसी के माध्यमों की कोई आवश्यकता नहीं है।सीधे तौर पर अपना -अपना आवेदन संबंधित स्टालों पर जमा करें। सभी ग्रामीणों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और सभी आवेदकों को योजनाओं से आवश्यकता और योग्यता के आधार पर लाभान्वित भी निश्चित रूप से किया जाएगा। सभी विभागों के स्टालों पर करीब 570 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी योग्यता के आधार पर जनउपयोगी व जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किया और कई आवेदकों ने अपना अपना आवेदन ऑनलाइन भी कराया। तीन माताओं की गोद भराई की गई।तीन बच्चों का अन्नपरासन कराया गया।शिविर में करीब 700से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बनियाडीह पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
Related Posts
Add A Comment