गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिले के जैप-09 परेड ग्राउंड में आगामी नवनियुक्त चौकीदारों के पासिंग आउट परेड की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परेड के अनुशासन, अभ्यास की सटीकता, वेशभूषा की एकरूपता, मैदान की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्य समारोह से पूर्व सभी तैयारियां समय पर एवं मानक के अनुरूप पूर्ण की जाएं, ताकि आयोजन के दिन किसी प्रकार की कमी न रह जाए।

उपायुक्त हेमंत सती ने इस अवसर पर कहा कि चौकीदार व्यवस्था प्रशासन की जमीनी सुरक्षा प्रणाली की आधारशिला है। उन्होंने प्रशिक्षित चौकीदारों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों के प्रति सदैव सजग, अनुशासित और संवेदनशील रहें।

वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने परेड में भाग ले रहे प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार पुलिस-प्रशासन की जमीनी कड़ी होते हैं, अतः उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए।

ज्ञात हो कि नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड समारोह आगामी 04 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 9:30 बजे जैप-09, साहिबगंज के परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के वरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जिले में यह समारोह चौकीदारों के प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उनके नये सफर की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक होगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा और जनसेवा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद है।

