25 नवंबर, महिला हिंसा प्रतिरोध दिवस
16 दिवसीय लैंगिक हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा की शुरुवात
रांची, 25 नवंबर 2024 – आदिवासी विमेंस नेटवर्क (AWN), नारी शक्ति, जोहार एवं अन्य महिला संगठनों द्वारा महिला हिंसा प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पहले सत्र में इंडिजिनियस नविगेटर द्वारा कंट्री रिपोर्ट पे चर्चा और समीक्षा XISS में किया गया एवं दूसरे सत्र में 16 दिवसीय लैंगिक हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा की शुरुआत शांति मार्च के साथ अल्बर्ट एक्का चौक में 2 बजे से आयोजित किया गया।
16 दिवसीय लैंगिक हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा आज 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के दिन तक 16 दिनों तक लैंगिक मुद्दों पर कई कार्यक्रम करके जागरूकता करने का संकल्प के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम के दौरान श्रावनी जी ने कहा की महिलाओं की भागीदारी स्वसाशन व्यवस्था और निर्णय प्रक्रिया में और बढ़े उसके लिए समुदाय में जागरूकता लाई जाय. सुनीता मुंडा ने बताया की किस तरह से किशोरियों के साथ भी छेड़छाड़ की घटनाये सामने आती रहीं हैं, इस कारण विद्यालयों के बच्चों में एवं महिलाओं के बीच जागरूकता लाने की ज़रूरत हैं एवं चुप्पी तोड़ना हैं और हिंसा के विरूद्ध मुँह खोलना हैं ताकि कोई भी किशोरी या महिला निडर हो कर हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठा सके, सुषमा बिरुली ने बताया की गावों में किस तरह से बाल विवाह की वजह से किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थय पर बुरा असर पड़ रहा हैं उसे रोकने के लिए पखवाड़े में जागरूकता कार्यक्रम हो.
रोज खाखा ने बताया की परिवार से ही बच्चे पहले नैतिक शिक्षा लेते हैं और अच्छी गलत बातों को समझते हैं समाज को हिंसा मुक्त बनाने की दिशा में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,
अइकफ के प्रियांश ने बताया आज के युवा की भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती हैं महिला हिंसा को ख़त्म करने में तो उन्हें आगे आकर जिम्मेवारी लेने की जरुरत हैं.
एलिना होरो ने कहा कि राज्य में महिला हिंसा की रोकथाम अभियान एक अवसर हैं हम सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचा सकते हैं, झारखण्ड महिला आयोग को सक्रिय करने और महिला नीति की मांग करनी होगी ताकि महिलाएं के साथ भेदभाव और अन्याय ना हो.
इस मौके पर अन्य कई जुझारू महिलाओं ने बातें रखी और कार्यक्रम का संचालन की उनमे से रिया पिंगुआ, ज्योति कुजूर, रेजिना, बेला जराई, मारग्रेट मिंज,सुषमा बिरुली,ईवा बिनीत, सीरत,बिलकन डांग और अन्य चार जिले के साथी उपस्थित थे..