आज दिनांक 18 जनवरी को शनि मंदिर सेक्टर 2 धुर्वा में प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में आंदोलनकारीयो का एक बैठक रखी गई थी जिसमें झारखंड अलग राज्य चिन्हित आंदोलनकारी कल्याण समिति एवं झारखंड आंदोलनकारी महासभा संयुक्त रूप से बैठक में भाग लिया बैठक में आंदोलनकारी की मान सम्मान और पहचान और हक अधिकार के लिए सभी ने अपने-अपने पक्ष रखें इसमें निर्णय लिया गया सबसे पहले झारखंड सरकार की गृह करा विभाग की सचिव श्रीमती वंदना डाडेल जी को सम्मानित करने का निर्णय लिया क्योंकि आंदोलनकारीयो को प्रशस्ति पत्र देने में उनका एक अहम योगदान रहा है
दूसरा यह भी निर्णय लिया गया राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देकर सभी आंदोलनकारीयो को टोल टैक्स मुक्त रहित आवागमन करने दिया जाए
तीसरा झारखंड में तीन रेल डिवीजन है तीनों रेल डिवीजन में आवेदन देकर लोकल ट्रेन में आंदोलनकारीयो को टिकट मुक्त सफर करने की अनुमति दिया जाए इसके अलावा झारखंड सरकार से जो हम लोगों की मांग है जेल की बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी आंदोलनकारीयो एक समान सभी तरह का सुविधा देने का उसके लिए चरम बद्ध तरीके से रणनीति बनाकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए
इसके अलावा
झारखंड अलग राज्य चिन्हित आंदोलनकारी कल्याण समिति की केंद्रीय समिति को विस्तार करते हुए चार लोगों को केंद्रीय समिति में केंद्रीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया
1 श्री हारून रशीद
2 श्री मोहम्मद इकबाल आलम
3 श्री प्रवीण झा
इसके साथ ही श्री देवेंद्र नाथ ठाकुर को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गय श्री नागेश्वर महतो को रांची जिला की अध्यक्ष मनोनीत किया गया




बैठक में मुख्य रूप से कल्याण समिति का केंद्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार साहू महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो महिला कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रतिभा पांडे हारून रशीद प्रवीण झा नागेश्वर महतो मोहम्मद इकबाल आलम देवेंद्र नाथ ठाकुर विनीत कश्यप हेमंत कुमार राकेश मिश्रा सहित अनेक आंदोलनकारी शामिल होकर अपनी अपनी बातों को रखा।

