समाहरणालय सभागार में बालू घाटों के संचालन हेतू निविदा समिति की बैठक उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में Category-II के श्रेणी-ए के 06 एवं बी0 के 01 कुल 07 बालूघाटों के जेएसएमडीसी द्वारा संचालन के लिए एमडीओ का चयन किया गया। बैठक में बालूघाटों में चयनित एल-1 बिडर द्वारा मॉडल टेंडर डॉक्यूमेंट के सभी शर्तो के अनुपालन के संबंध में सहमति व्यक्त करते हुए बीडरों ने शपथ पत्र दिया।
बैठक में महेशपुर अंचल के बाबूदाहा-लोगबेहरा, नुरगीटोला-रोलाग्राम, डुमरिया-सहरपुर एवं पाकुड़िया अंचल के गणपुरा, बड़ासिंगपुर, बेनाकुड़ा एवं धुरणी बालू घाट के निलामी को लेकर प्रस्ताव लिया गया। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु JSMDC, रांची को उपायुक्त, पाकुड़ के स्तर से प्रस्ताव भेजा जायेगा।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, पाकुड, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, खान निरीक्षक सहित अन्य मौजूद थे।