गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में आयोजित तृतीय त्रैमासिक डीसीसी, डीएलआरसी संबंधित बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय तिमाही दिसम्बर 2023 में जिला का CD Ratio 38.22% हुई जो कि रिजर्व बैंक के मानक अनुपात 40% से कम है। जिला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 9.10%, यूको बैंक का 15.79%, बैंक ऑफ इंडिया का 16.66%, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 15.67%, इंडियन बैंक का 19.21%, पंजाब नेशनल बैंक का 22.07%, बैंक ऑफ बड़ोदा का 38.08%, तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का CD Ratio 33.57%, है। जो मानक अनुपात 40% से कम है।
निर्देशित किया गया सभी बैंक के जिला समन्वयक बैंको का CD Ratio बढ़ते क्रम में होना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बैंकों का सीडी Ratio 25% से कम हो उसे सरकारी खाता खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया की 15 दिनों में प्रखण्डवार कैंप लगाकर लाभुकों को केसीसी का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे व पीएमईजीपी एवं सीएमईजीपी स्क्रीम को लाभ 100% वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर डीडीएम नवार्ड, एलडीएम साहिबगंज एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि का उपस्थित रहे।