गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड, रांची के निदेशानुसार दिनांक 10 जून से 26 जून 2025 तक “निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस” के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खेल कार्यालय, साहेबगंज द्वारा सिदो-कान्हू स्टेडियम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र एवं डे बोर्डिंग बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और नशा विरोधी अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। युवाओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने अपने विचार रखते हुए नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें एक स्वस्थ, अनुशासित और खेलोन्मुख जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था। वक्ताओं ने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशा से दूर रहें, नशा करके वाहन न चलाएं, और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
मौके पर जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, खेलो इंडिया कुश्ती कोच प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी, मिथुन कुमार, भुवन मंडल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मियों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।