आवश्यक_सूचना
विभिन्न सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ फर्जी/गलत लोगों द्वारा “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” का फॉर्म शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भरने तथा जमा करने के लिए आमजनों से अवैध वसूली की जा रही है। विदित हो कि विभाग द्वारा उक्त योजना हेतु कोई भी फॉर्म अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, केवल मात्र विभागीय संकल्प (Notification) ही प्राप्त है, और न ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण अथवा प्रचार किया गया है।
भविष्य में विभाग से सूचना अथवा फॉर्म प्राप्त होने पर उक्त योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। अतः आमजनों से अपील है कि सावधान रहें, साथ ही किसी के द्वारा अवैध फॉर्म वितरण की कालाबजारी की सूचना प्राप्त होती है तो कृत कार्रवाई के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Office of Chief Minister, Jharkhand District Administration Koderma