गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के परिणाम हेमंत सोरेन की झामुमो की महागठबंधन सरकार जबरदस्त वापसी की है।
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आज का दिन बेहद अहम रहा क्योंकि आज चुनाव नतीजे के दिन झारखंड में झामुमो कांग्रेस का सिक्का चला है सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जो कैंपेनिंग बीजेपी ने चलाया था आज के चुनाव परिणाम के बाद पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुई। स्वयं हेमंत सोरेन ने अपने चुनाव परिणाम में 95612 मत लाकर अपने विरोधी बीजेपी के प्रत्याशी गामलियाल हेंब्रम कुल मत 55821 को 39791 मतों से हरा दिया है।
वही राजमहल, पाकुड़, बोरिया, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर के परिणाम भी महागठबंधन के पक्ष में रही। राजमहल में जेएमएम प्रत्याशी मो. ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा का कुल मत 140176 लाकर अपने विरोधी बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा कुल मत 96744 को 43432 मतों से हराया।
बोरियो विधानसभा की अगर बात करें तोजेएमएम से बगावत कर बीजेपी में आए लोबिन हेंब्रम कुल मत 78044 को नए – नए राजनीति में भाग्य आजमाने आए धनंजय सोरेन कुल 97317 मत लाकर 19273 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया।
झारखंड की राजनीति में कांग्रेस को सबसे कम आंकने वाली भाजपा के सभी आंकड़े को कांग्रेस ने इस बार अचंभित कर दिया जिसका जीता जगता उदाहरण पाकुड़ विधानसभा चुनाव परिणाम रहा जहां कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम कुल मत 155827 लाकर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अजहर इस्लाम कुल मत 69798 को 86029 मतों से हरा दिया।
वहीं लिट्टीपाड़ा की अगर हम बात करें तो सीटिंग विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काट कर हेमलाल मुर्मू को मौका दिया जिन्होंने 88469 मत लाकर अपने विरोधी भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू कुल मत 61720 को 26749 मतों से हरा दिया जबकि लिट्टीपाड़ा विधानसभा के बागी विधायक दिनेश विलियम मरांडी पार्टी से नाराज होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था।
महेशपुर विधानसभा हमेशा की तरह झामुमो का ही दबदबा देखने को मिलता है इस बार भी महेशपुर विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी स्टीफन मरांडी की कुल मत 114924 लाकर अपने विरोधी भाजपा प्रत्याशी नवनीत एंथोनी हेंब्रम कल मत 53749 को 61175 मतों से हराकर सीट पर अपना कब्जे में कर लिया।