दुर्गा पूजा, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की हुई समीक्षा
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
तालझारी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद एवं थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से की। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पूजा समितियों के पदाधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा, काली पूजा एवं छठ महापर्व जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों के सफल, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संचालन की रूपरेखा तैयार करना रहा। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पर्व-त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
अंचलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाएगी तथा पूजा पंडालों, घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने पूजा समितियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति व सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने भी प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने और छोटी-मोटी बातों को बढ़ावा न देने की अपील की गई।
जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि पर्वों के दौरान बिजली, साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक का समापन आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया।
