डुमरी विधायक टाईगर जयराम महतो और देवेंद्र नाथ महतो घाटशिला में चलाया जनसंपर्क अभियान।
जेएलकेएम को वोट करने वाले मतदाता गर्व करेंगे – टाईगर जयराम महतो
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है। जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक टाईगर जयराम कुमार महतो भी घाटशिला के धरती में पहुँच चुके हैं। आज तिनक 4 नवंबर 2025 को डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो और जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो के अलावा अन्य नेता धालभूमगढ़ और घाटशिला प्रखंड के रघुनाथडीह , सोनाखून चौक, मोघासोली , आमाडोबी , पोड़ियासोल , बेहड़ा वाकि, चाकदोहा के अलावा अन्य विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाया तथा विभिन्न गाँवों में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया । दोनों नेता जेएलकेएम समर्थित प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष क्रम संख्या पाँच चुनाव चिह्न कैंची छाप पर वोट देने का अपील किया , जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला ।
मौके पर डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने कहा कि घाटशिला के लोग झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को आशीर्वाद स्वरूप मतदान दें। जेएलकेएम को वोट करने वाले हरेक मतदाता गर्व करेंगे घाटशिला उपचुनाव जीतने के बाद
दोगुनी ताकत से झारखण्डियों के हक अधिकार का आवाज़ विधानसभा के अंदर उठाएंगे । बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और जेएमएम के प्रत्याशी सोमेश सोरेन दोनों राजा के बेटा हैं , अगर राजा का ही बेटा राजा बनेगा तो आने वाले पचास साल बाद लोकतंत्र का अस्तित्व मिट जाएगा ।
साथ ही उन्होंने कहा कि हम डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक होते हुए भी घाटशिला विधानसभा क्षेत्र जादूगोड़ा की समस्या को विधानसभा चलती सदन में उठाया हमारे पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताएं घाटशिला के हर समस्या का समाधान किया जाएगा ।
मौके पर केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष आंदोलनकारी नेता देवेंद्रनाथ महतो ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आपका वोट का अधिकार क्षेत्र के मूलभूत विकास के लिए , क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा सुविधा को बेहतर करने के लिए, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए , जन कल्याणकारी नीति लागू करने के लिए है। किन्तु बीजेपी जेएमएम जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अपना वोट के अधिकार का प्रयोग अपने विवेक से सोच समझकर सही प्रत्याशी का चुनाव करें । घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के मैदान में शिक्षित , ईमानदार , जुझारू ,कर्मठ प्रत्याशी रामदास मुर्मू मजबूत विकल्प के रूप में है। जनता के सहयोग से जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र में दवाई ,कमाई ,पढ़ाई, सिंचाई की व्यवस्था बेहतर की जाएगी । क्षेत्र के गरीबी , भुखमरी, बेरोजगारी ,पलायन जैसे समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
नुक्कड़ सभा को टाइगर जयराम महतो , देवेन्द्रनाथ महतो , प्रत्याशी रामदास मुर्मू , प्रेम मार्डी, नवीन कुमार , दमयन्ती मुंडा , बेबी, पूनम, रेखा, विजय साहू ,सूरज साहू ,तरुण गोपेश प्रेम नायक के अलावा अन्य लोग संबोधन किया ।


