रांची।
05 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले षष्ठम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र की तैयारियों को लेकर आज डॉ. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में सत्ता पक्ष के माननीय मंत्रियों एवं विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र राज्य के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा तथा नीतिगत निर्णयों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं को प्रभावी ढंग से सदन में प्रस्तुत किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और सत्र के दौरान जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर ठोस एवं सकारात्मक बहस सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे सदन की गरिमा बनाए रखते हुए रचनात्मक योगदान दें।

बैठक में विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सत्र के दौरान रखे जाने वाले विधेयकों, रिपोर्टों और चर्चाओं को अंतिम रूप देने पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समय पर दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा सत्र से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिए।
सत्ता पक्ष की यह बैठक आने वाले शीतकालीन सत्र को प्रभावी, परिणामोन्मुख एवं जन-केंद्रित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

