रांची: आज भाजपा रांची महानगर नेता अभिषेक सिंह राठौड़ एवं युवा नेत्री रोशनी सिंह राठौड़ अपनी भतीजी के छठी समारोह मे शामिल होकर उन्हें ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं एवं भगवान से दीर्घायु उम्र होने की कामना की मौके पर अभिषेक सिंह राठौड़ ने अपने भाई विकास कुमार को कहा कि बेटी हमारे देश की शान और मान भी है फाइटर जेट से लेकर चाहे जल सेना हो या थल सेना क्यों ना हो लड़कियां कम में कदम मिलाकर चल रही है चाहे किसी भी सेक्टर मे हो लड़कियां हमारे देश के भविष्य है
