कड़ाके की ठंड में अदाणी फाउंडेशन का सहारा
इस कड़ाके की ठंड में जब लोग घरों में दुबककर ठंड से अपनी जान बचाने को मजबूर हैं, ऐसे समय में अदाणी फाउंडेशन की टीम पीरपैंती के गांव-गांव घूमकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का मानवीय अभियान चला रही है। ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों के लिए यह पहल किसी राहत से कम नहीं है।
अब तक पीरपैंती क्षेत्र में पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को हरिणकोल पंचायत के हरीसपुर गांव में करीब पांच सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ दिखाई दिया।
अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने में पंचायत प्रतिनिधियों—मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्यों—का सराहनीय सहयोग मिल रहा है, जिससे जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा रही है।
पीरपैंती विधानसभा के विधायक मुरारी पासवान ने भी अदाणी फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंड के इस मुश्किल समय में गरीबों और असहायों के लिए किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है।


