बीपीसीएल एलपीजी संयंत्र बोकारो में प्रशासन ने एलपीजी फायर का कराया मॉक ड्रिल
========================
बीपीसीएल एलपीजी संयंत्र बोकारो में हुआ लेवल -3 मॉक ड्रिल, सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री. शक्ति कुमार आदि के नेतृत्व में हुआ ड्रिल
========================
जिला के बियाडा क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एलपीजी संयंत्र में मंगलवार को आपदा प्रबंधन लेवल -3 मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति में आगजनी एवं दुर्घटना में बचाव को लेकर की जाने वाली कार्रवाईयों को क्रमवार सुनिश्चित किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी की देख रेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिस क्रम में बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के टीएलडी गैन्ट्री में आग लगने के बाद राहत एवं बचाव कार्य को किया गया। प्लांट कॉम्बैट टीम ने एलपीजी से लगे आग पर काबू पाने के लिए प्लांट फायर फाइटिंग की शुरुआत की। वहीं,अनियंत्रित फायर होने के कारण एलपीजी संयंत्र में आपदा घोषित की गई। जिसके बाद मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री. शक्ति कुमार आदि ने संयंत्र टीम को सहायता प्रदान करते हुए जॉइंट रेस्क्यू अंतर्गत आग बुझाने का कार्य किया,जो सफल हुआ।
इस बीच,पारस्परिक सहायता सदस्यों में आइओसीएल,डालमिया सिमेंट,एचपीसीएल एवं बोकारो अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर ड्रिल में शामिल हुए।
रेस्क्यू टीम घायलों को निकालने में सफल रही। एक कर्मी को फायर चोट देखी गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर सदर अस्पताल बोकारो रेफर किया गया। प्रशासन एवं कर्मियों की तत्परता व सुझ – बुझ से लेवल-3 मॉक ड्रिल सफल रहा। मौके पर मुख्य संयंत्र प्रबंधक श्री धीरज प्रभाकर,सीनियर मैनेजर श्री चंद्रमणि,एसआइ बालीडीह श्री वीरमानी,ओसी श्री संजय कुमार आदि उपस्थित थे।