पत्रकारों के हित में पत्रकार महासंघ ने उठाया जोरदार मांग——————-
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले अंतर्गत ताजपुर भेड़ोखड़ा ग्राम स्थित अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकारों के हितों में प्रेस वार्ता की गई। देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को देश के तमाम पत्रकारों के हितों में भेजे गए आवेदन पत्र को लेकर बृहत वार्ता और संवाद किया गया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पोद्दार पत्रकार द्वारा भारत कि महामहिम राष्ट्रपति को दिए गए आवेदन के बारे में जानकारी दिया गया। बताया कि भारत के संविधान में यह लिखा गया है कि पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है।कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका की तरह पत्रकारों को भी हर सरकारी सुविधा देने की बात भी संविधान में लिखा जाए।संगठन सूचित करता है कि आगामी16 जनवरी 2025 तक अपने स्तर से दोनों मांगे संविधान में अंकित कर दिया जाए इसके लिए पत्रकार परिवार सदैव आभारी रहेगा।मांगे पूर्ति नहीं की जाती है तो कर्पूरी जी की पुण्यतिथि आगामी 17 फरवरी 2025 से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाता रहेगा।मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्यालय में प्रभु यीशु मसीह और श्रेष्ठ छात्र बरकत बरकाती का जन्मोत्सव मनाया गया। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक झारखंड राज्य के गोड्डा जिले महागामा विधानसभा क्षेत्र के फूलचंद कुमार,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरजदत्त गौड़,जम्मू कश्मीर के अशफाक नजीर,छत्तीसगढ़ से राजेंद्र प्रसाद पोद्दार, कोलकाता के राम सकल पोद्दार,उत्तर प्रदेश के राहुल प्रजापति,गुजरात के लाल पाठक,महाराष्ट्र के सनातन शाह,उड़ीसा के जस्टिन राय,नई दिल्ली के हरेंद्र कौशल, हरियाणा के अनिल पोद्दार सुमन,बिहार के वीरेंद्र पासवान,मध्य प्रदेश के गोपालचंद्र शर्मा,तमिलनाडु के श्रीनिवासन,कर्नाटक के मनीष कुमार,मणिपुर के रोशन कुमार,केरल के थॉमस एसे मणिपुर से रोशन कुमार और बिहार राज्य के श्री देवनारायण पोद्दार,असद इकबाल, राकेश कुमार,वीरेंद्र राम, नीरज शर्मा,रमेश कुमार,त्रिलोक कुमार झा,सत्यम कुमार यादव, कुमार अस्मित,अविनाश कुमार यादव,आदित्य कुमार सिंह,कन्हैया कुमार पांडेय,राम अयोध्या राम,इरफान कुरैशी,विनोद कुमार सिंह,अजय कुमार गुप्ता,प्रोफेसर सुनीता कुमारी आदि ने संबोधित किया।
