गोड्डा पुलिस
दिनांक-10/10/2025
थाना- गोड्डा मुफ्फसिल
पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार अपराधियों/वारंटियों/ अवैध नशीली पदार्थों की तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार गोड्डा पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक-09.10.2025 को ग्राम-पंजवारा (बिहार) से गोड्डा मु0 थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिकटिया होते हुये रेड्डी की और एक व्यक्ति के द्वारा ब्लू रंग के मोटर साईकिल से अवैध गांजा की तस्करी करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई है। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए सिकटिया रेडी मुख्य मार्ग स्थित लीलाथान के पास वाहन चेकिंग लगाया। वाहन जाँच के क्रम में सिकटिया से रेडी की ओर एक मोटर साईकिल चालक पुलिस चेकिंग देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये हुये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सतन मण्डल, उम्र करीब 32 वर्ष पिता- मनोज मण्डल, ग्राम- मधैया, थाना- गोड्डा मुफस्सिल, जिला- गोड्डा बताया। पकड़ाये व्यक्ति सतन मण्डल से अवैध गांजा तस्करी करने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि गांजा व गांजा तौलने वाला तुला मेरे बिना नम्बर के होण्डा SP मोटर साईकिल के बायें साईड झोला में टंगा हुआ है। इनके पास से बिना नम्बर के ब्लू रंग का होण्डा SP मोटर साईकिल जिसका चेचिस नं०- ME4JC737HJT077944 का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त मोटर साईकिल के बायें साईड सफेद रंग का झोला में कत्थई रंग के शैलो टेप से लपेटा हुआ दो पैकेट जो कोणा से फटा हुआ तथा ब्लू रंग का इलेक्ट्रोनिक तुला बरामद हुआ। उक्त दोनों पैकेट के बरामद गांजा को ईलेक्ट्रोनिक तुला से माप किया गया तो गांजा का कुल वजन 1.586 कि0ग्रा0 पाया गया। बरामद गांजा के संबंध में कागजात का मांग किया गया तो इनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। बरामद अवैध गांजा, ईलेक्ट्रोनिक तुला एवं बिना नम्बर के ब्लू रंग का होण्डा SP मोटर साईकिल को वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में विधिवत जप्ती सूची बनाते हुये जप्त किया गया। तदोपरांत पकड़ाये अभियुक्त सतन मण्डल को अवैध गांजा रखने व तस्करी करने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार करते हुए गोड्डा (मु0) थाना काण्ड सं0-180/2025 दिनांक-09.10.2025 धारा-20 (b) (ii) (A) NDPS Act, 1985 दर्ज कर अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अपराधी/अभियुक्त का नाम/पता :-
- सतन मण्डल, उम्र करीब 32 वर्ष पिता-मनोज मण्डल, ग्राम-मधैया, थाना-गोड्डा मुफस्सिल, जिला- गोड्डा
बरामद/जप्त सामग्री :- - अवैध गाजा जिसका कुल वजन 1.586 ग्राम
- ब्लू रंग का इलेक्ट्रोनिक तुला जिसपर NCE Virgo व Electronic Compact Scale अंकित है।
- बिना नम्बर के ब्लू रंग का होण्डा SP मोटर साईकिल , जिसका चेचिस नं0- ME4JC737HJT077944
छापामारी टीम में शामिल :- - श्री जय प्रकाश नारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गोड्डा।
- पु0नि0 मधुसुदन मोदक, सदर प्रभाग, गोड्डा।
- पु0नि0 दिनेश महली, थाना प्रभारी नगर
- पु0अ0नि0 आनंद कुमार साहा थाना प्रभारी, गोड्डा मु0 थाना ।
- पु0अ0नि0 राजेश रंजन, गोड्डा मु0 थाना।
- पु0अ0नि0 विकाश कुमार गुप्ता, गोड्डा (मु0) थाना।
- स0अ0नि0 उमेश प्रजापति गोड्डा मु0 थाना।
- मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड
- नगर थाना रिजर्व गार्ड

