गोड्डा, गांधी मैदान, आज संध्या 4 बजे समापन समारोह । 29वीं राष्ट्रीय सब जुनियर नेट बॉल प्रतियेगिता और 2nd Fast5 Sub Juniors National नेट बॉल प्रतियेगिता का समापन ।।
आज गोड्डा जिला में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न ।
मुख्य अतिथि गोड्डा उपायुक्त , जिला परिषद अध्यक्षा व नेटबॉल फेडरेशन के द्वारा विजेता एवं उप विजेता को किया गया पुरष्कृत।
गोड्डा जिला के गांधी मैदान में आयोजित 29 वा सब जुनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक अयोजित किया गया था जो आज सम्पन्न हुआ ।
वहीं प्रतियोगीता में फाइनल मुक़ाबला में बालक वर्ग का खेला हुआ , जहां हरियाणा की टीम ने कड़े मुकाबले में एक अंक का बढ़त लेकर स्वर्ण पदक विजेता बनी, वहीं झारखंड टीम रजत पदक विजेता बनी ।
साथ ही हरियाणा की बालिका वर्ग ने झारखंड से दो अंक का बढ़त लेकर स्वर्ण पदक विजेता बनी और रनर झारखंड की टीम रही । वहीं कांस्य पदक के लिए बालिका में मणिपुर व बालक में पंजाब की टीम विजेता रही ।
इस दौरान विजेता व उपविजेता टीमों के पुरस्कार वितरण समारोह का उदघाटन ऑनलाइन खेल मंत्री हफीजुल अंसारी साहब व महागामा विधायक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव श्रीमति दीपिका पाण्डे सिंह जी और गोड्डा उपायुक्त के द्वारा किया गया ।।
झारखंड से महागामा विधायक सह कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्रीमति दीपिका पांडे सिंह जी ने 29वीं राष्ट्रीय सब जुनियर नेट बॉल प्रतियेगिता के समापन समारोह के अवसर पर अपनी शुभकामना संदेश नेट बॉल खिलाड़ीयों और गोड्डा के खेल प्रेमी को दिया । प्रबंधन समूह , प्रशासन एवम् सभी सहयोगीयों को धन्यवाद दिया ।
वहीं झारखंड के मनिनीय खेल मंत्री हाफीजुल अंसारी जी ने 29वीं राष्ट्रीय सब जुनियर नेट बॉल प्रतियेगिता के समापन समारोह के अवसर पर अपनी शुभकामना संदेश नेट बॉल खिलाड़ीयों को दिया ।