सीएम हेमंत सोरेन ने कहा ” आपके दिल में थे” – इधर, कल्पना सोरेन के नाम पर भाभी सीता व भाई बसंत ने अपनाया बगावती तेवर – बैठक में उपस्थित रहे 35 विधायक? रांची। कथित भूमि घोटाले के आरोपी सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी ने झारखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बीते 24 घंटे से अधिक समय तक कथित तौर पर सीएम हेमंत सोरेन के गायब रहने की चर्चाएं आज दोपहर तक होती रहीं। इस बीच सीएम अचानक सरकारी आवास पहुंचते हैं। उन्होंने सीएम आवास पर सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कथित भूमि घोटाले के आरोप में यदि ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता हैं तो इस परिस्थिति में कल्पना सोरेन को सीएम बनाया जाएगा। कानूनी सहायता के लिए बैठक में महाधिवक्ता समेत अन्य जानकारों को भी बुलाया गया था। बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन मंत्रियों व विधायकों के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बीते 24 घंटे से अधिक समय तक वे कहां थे कि सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा “आपके दिल में थे”। इधर, सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने के प्रस्ताव पर विरोध के स्वर सुनाई देने लगी हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन की भाभी एवं जामा विधायक सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन को अगला सीएम बनाए जाने के प्रस्ताव पर असहमति जताई है। सीता सोरेन दिशोम गुरु के बड़े पुत्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। सीता सोरेन ने कहा है कि उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन की मजबूती के लिए संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में है और घर की बड़ी बहू है, इसलिए हेमंत सोरेन से अधिक उनका अधिकार है। वहीं, कल्पना सोरेन राजनीति में नहीं है, ऐसे में उसे सीएम बनाया जाना कहीं से उचित नहीं होगा।
इधर, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी दावा किया है कि कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई। सीता सोरेन व बसंत सोरेन विरोध में उतरे हैं। सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि आज की बैठक में कुल 35 विधायक ही बैठक में शामिल थे। सांसद ने खुलासा किया है कि सादे काग़ज़ पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया है। कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। शायद कल यदि की पूछताछ में शामिल हों? उक्त बातें सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने X पर कहा है।


Current Khabar jharkhand