गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
लिट्टीपाड़ा के जामकुंदर गांव में स्वास्थ्य विभाग कैंप कर ग्रामीणों को समुचित इलाज कर रही है। प्रखंड के 148 गांवों में अलग-अलग टीम बनाकर स्वास्थ्य विभाग लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है। किसी भी प्रकार के बीमारी का लक्षण पाए जाने पर उनका समुचित इलाज कर रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। गांव में हुए पांच लोगों की मौत किस कारण से हुई यह भी पता लगाया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि प्रखंड के 148 गांवों में पिछले कई दिनों से सर्वे टीम सर्वे कर रही है. लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। टीम अब तक 28 हजार लोगों का स्वास्थ्य जांच की है। किसी भी बीमारी का लक्षण पाए जाने पर उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा है। सर्वे टीम ने अबतक 972 मलेरिया के मामलों को पकड़ा है। जिनका इलाज कर दिया गया है। सीएस डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि जामकुंदर गांव में हुए मौत मामले में अबतक मलेरिया से मौत होने की पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लगातार ग्रामीणों के संपर्क में है। बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं दी जा रही है।