03 दिसंबर 2025, बोकारो।
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो परिसदन की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मिली विभिन्न अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों पर डीसी ने कड़ी नाराजगी जताई तथा संबंधित अधिकारियों एवं संचालन एजेंसी को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि बोकारो परिसदन जिले का प्रमुख अतिथि गृह है, जहां देश-प्रदेश के महत्वपूर्ण व्यक्ति ठहरते हैं। ऐसे में स्वच्छता, व्यवस्था, मेंटेनेंस और सेवा गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परिसदन के सभी कमरों, परिसर, रजिस्ट्री, स्टाफ की उपस्थिति, रिकॉर्ड प्रबंधन और अतिथि सुविधाओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप तत्काल दुरुस्त किया जाए।

बैठक में उपस्थित एनडीसी श्री प्रभाष दत्ता, परिसदन संचालन एजेंसी के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को डीसी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
डीसी झा ने यह भी निर्देश दिया कि परिसदन में आने वाले अतिथियों को सर्वोत्तम सेवा सुनिश्चित हो, इसके लिए नियमित निगरानी और समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

