गोड्डा
नगर भवन गोड्डा में 12 दिवसीय आपदा मित्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार ने मतदान की उपयोगिता बताते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने आए आपदा मित्र के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया ।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वोट देना हर एक वयस्क नागरिक का कर्तव्य है। सभी नागरिकों को इस कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपना प्रतिनिधि चुनने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगों से वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया एवं सभी लोगों को यह ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर के पूरे राज्य में चलाए जा रहे #Iamverfiedvoter अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी ने अगामी निर्वाचन में सभी उपस्थित लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता शपथ दिलाया।
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता गोड्डा, श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण महतो एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।