ठाकुर गंगटी(गोड्डा) प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड क्षेत्र के धुनियाबांध स्थित है आस्क सेंटर में झारखंड स्टेट लाईलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सभी चारों संकुल की जेंडर सी आर पी व सामाजिक उप समिति सदस्या को दिया जा रहा है।प्रशिक्षक एस आर पी रेखा देवी और डी आर पी प्रियंका देवी द्वारा कुल 38 सदस्या को बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जेंडर सी आर पी के माध्यम से सामाजिक विकास एन आर एल एम का उद्देश्य महिलाओं का अधिकार, महिला मानसिक हिंसा यौनिक हिंसा,सामाजिक हिंसा,ग्राम सभा, पंचायत अंतर्गत सभी पंजी का संधारण,एस वी पी आर पी,गांव ग्रामीण का निराकरण योजना, सामाजिक समितियां आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस प्रकार से कौन-कौन सी योजना चलाई जाए,समूह से जुड़ी महिलाओं को कैसे लाभान्वित कराया जाए, योजना बनाओ कार्यक्रम अभियान के तहत किस-किस प्रकार की योजनाएं बनानी है और उसे धरातल पर उतार कर कैसे गांव समाज का अधिकांश विकास किया जाना है।इस बारे में भी बारीकी से बताया गया।यह भी बताया गया कि भारत सरकार व राज्य सरकार ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाईवलीहूड प्रमोसन सोसाइटी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रक्रिया जारी है।आजीविका सखी मंडल,स्वयं सहायता समूह के साथ-साथ अन्य समितियां और पदों के आधार पर गांव में विभिन्न प्रकार के कार्यों को कराया जा रहा है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।आस्क सेंटर के सहयोगी आशीष कुमार मंडल प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ठाकुर गंगटी(गोड्डा) प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड क्षेत्र के धुनियाबांध स्थित है
Related Posts
Add A Comment