गोपाल शर्मा
झारखण्ड / साहेबगंज
उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक की गई।
बैठक के दौरान पूर्व की बैठक के अनुपालन पर चर्चा करते हुए हाईमास्ट लाईट के अधिष्ठापन की समीक्षा की गई। जहां बताया गया कि कुछ क्षेत्रों में पानी जमाव के कारण लाइट का अधिष्ठापन कार्य नहीं हुआ है।
बैठक में निर्देशित किया कि राजमहल में बिजली घाट निर्माण हेतु प्रस्ताव समर्पित करने को कहा गया साथ ही जिले में 15 घाटों में सौंदर्यीकरण हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया।
पर्यटन, विधि व्यवस्था,आपदा, अवैध परिवहन,अवैध फिशिंग के रोकथाम के उद्देश्य से तीन वोट क्रय करने एवं शकुंतला घाट पर जेटी वोट, मशीनरी सामान रखने के लिए 10×12 का कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया तथा पुराने पड़े वोटो की मरम्मती करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग , सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, नगर प्रशासक साहेबगंज अभिषेक सिंह, नगर प्रशासक राजमहल स्मिता किरण एवं अन्य उपस्थित थे।