दिनांक 9 सितंबर 2024 को गोड्डा गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर नेट बॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता जिला झामुमो समिति गोड्डा राजेश मंडल ने पहुंचकर,प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुवे टॉस कर आज के खेल का सुभारंभ किया। साथ ही भोजन समय में झामुमो टीम के साथ खिलाड़ियों को भोजन परोस कर खिलाने का पुनीत कार्य किया।
दो दो टीमों का दो मैच देखते हुवे राजेश मंडल जी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल आयोजक मोनालिसा कुमारी,गुंजन मिश्रा,अजय कुमार देवा,सुमन कुमार, मो फिरदौस आलम, मो मिन्हाज, नीरज कुमार,राज कुमार दास, प्रतीक मिश्रा ,बबलू मिश्रा के साथ साथ सैकड़ों खिलाड़ी एवं दर्जनों आयोजक मंडली के पदाधिकारी उपस्थित थे।
— राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता जिला झामुमो समिति गोड्डा।
