गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीआरडीए सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।


गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीआरडीए सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

विभिन्न स्कूलों द्वारा निकाली जाएगी प्रभात फेरी, सरकारी विभागों के द्वारा झांकी का होगा आयोजन, परेड में स्कूली बच्चें भी होंगे शामिल।
आज दिनांक 07.01.2025 को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।


समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम,मंच का सुसज्जिकरण, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण पत्र का वितरण, प्रभात फेरी, परेड का आयोजन, झांकी से संबंधित कार्यक्रम, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, अग्निशमन की व्यवस्था,ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन, सांस्कृतिक कार्यक्रम,विधि व्यवस्था, साफ सफाई के समुचित प्रबंध ,पेयजल एवं शौचालय ,विद्युत आपूर्ति , फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन सहित अन्य सभी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा कर रूपरेखा तैयार की गई।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किए जाए। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के निमित्त सबंधित विभागों एवं उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

गणतंत्र दिवस के दिन पूर्वाह्न नौ बजकर पांच मिनट में गांधी मैदान, गोड्डा में झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सरकारी विभागों को उत्कृष्ट झांकी निकालने एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा झांकी/परेड में वेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड के लिए 18 जनवरी से पूर्वाभ्यास किया जाएगा एवं फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को संपन्न होगा।
गांधी मैदान में एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक, गोड्डा श्री अनिमेष नैथानी, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर श्री पवन वाघ,उप विकास आयुक्त, श्रीमती स्मिता टोप्पो , अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल ,जिला नजारत उपसमाहर्ता , श्री श्रवण राम , नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आशीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट श्री पवन कुमार सिंह, नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री मोनालिसा ,स्वतंत्रता सेनानी , खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सदस्य गण, विद्यालय/महाविद्यलय के प्राचार्य प्राचार्य गोड्डा ,जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु,सहित जिले के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
