गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपयुक्त हेमंत सती आज ज़िला परिवहन कार्यालय,जिला खनन कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय में संधारित संचिका एवं अन्य कागजों को देखा साथ ही कार्यालय के साफ- सफाई के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि आम जनों के कार्यों को ससमय पूरा करें ताकि आमलोगो को कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । अगर किसी कर्मी द्वारा कार्यों के निष्पादन में देरी की शिकायत मिलेगी तो उन पर जांचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने परिवहन कार्यालय में आए व्यक्तियों की लर्निंग ,लाइसेंस आदि के कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाएं और लोगों को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी के लिए जागरूक करें।