
रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान माननीय पूर्व विधायक (झरिया) श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने झारखंड के श्रम मंत्री माननीय श्री संजय कुमार यादव जी से मुलाकात किया।
मुलाकात के क्रम में श्रीमती सिंह ने माननीय मंत्री जी से झरिया के निबंधित मजदूरों को जल्द ई श्रम कार्ड मुहैया करवाने, औजार कीट योजना का लाभ देने सहित झरिया में बेरोजगार युवक /युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशेष कैंप लगा कर ऑन स्पॉट ऑफर लेटर देने का प्रस्ताव रखा ।

माननीय मंत्री जी ने माननीय पूर्व विधायक जी के प्रस्ताव पर सहमति जताई और विधानसभा सत्र समाप्त होने के पश्चात झरिया में कार्यक्रम करने का भरोसा दिया।