झारखंड पुलिस परिवार की ओर से पुलिस केंद्र गोड्डा में सोहराय पर्व का आनंद लेते हुए एवं पुलिस परिवार के सारे सदस्य गण नृत्य प्रस्तुत करते हुए बहुत ही मनमोहक दृश्य हजारों की संख्या में दर्शकगणआसपास के ग्रामीण पुलिस परिवार के सारे सदस्य इस मनमोहक दृश्य को सोहराय पर्व के उपलक्ष में सभी साथियों ने बड़े ही बढ़-चढ़कर अपना जिम्मेदारी निभाए और हिस्सा लिए जिसमें काफी सराहनीय कार्य है जो की समस्त झारखंडवासियों और समस्त भारतवासियों के लिए अपने अस्तित्व पहचान के लिए यह एक अच्छी पहल है जो कि हम लोगों के द्वारा किया जा रहा प्रयास पूर्वजों के द्वारा निर्मित किया हुआ संस्कृत कार्यक्रम की धरोहर को बचाए रखने के लिए हम लोग तत्पर हैं हम तहे दिल से हमारे संस्थापक महोदय को धन्यवाद और पूरे टीम को धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं जो कि हमारे इस पुलिस परिवार के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट करने में अपनी संस्कृति के प्रति बाचाय रखने में जो कदम उठा रहे हैं यह बहुत ही आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं हम पुलिस परिवार की ओर से आशा और उम्मीद करते हैं कि भारत के तमाम सदस्यों झारखंड के तमाम जनताओ जात-पात भेदभावना को छोड़ते हुए सही मार्गदर्शन पर चले इन्हीं चंद शब्दों के साथ मैं इस चैनल के माध्यम से सभी कोनए साल की शुभ उपलक्ष में सोच विचार नए विचारों के साथ लोगों की भलाई करें लोगों को अच्छे-अच्छे जानकारी दें गरीब के मदद करें पुलिस परिवार एक संयुक्त परिवार है इसमें सिपाही से ऑफिसर तक सभी एक ही समुदाय के सदस्य हैं सिर्फ कार्य का बंटवारा किया गया है जो की एक दूसरे के पूर्वक हैं हमारे पुलिस ऑफिसर के अध्यक्ष महोदय श्रीकांत मरांडी सरऔर उनके नेतृत्व में सारे संगठन के सदस्य गण को मैं नमन करता हूं की इस तरह के संस्कृत धरोहर को बचाए रखने में बहुत ही अच्छे कदम अच्छ तन मन धन से उपस्थित होकर सभी को मिलकर कार्य को संपन्न किए मैं गोड्डा जिला के समस्त पुलिस परिवार के सदस्य को जय हिंद करता हूं साथ ही हमारे पुलिस एसोसिएशन के ऑफिसर ग्रुप में मंत्री और उपाध्यक्ष पद रिक्त है तो हमारे केंद्रीय पदाधिकारी से सूचना मिल रही है कि 12 एक 2025 को दो पोस्ट के लिए मंत्री और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा होने वाली है दिनांक 12 एक 2025 सभी से नम्र निवेदन है कि रिक्त पद को उपचुनाव के माध्यम से आप सबों का छोटा भाई करम सिंह मुंडा मंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में आपके के उम्मीद को बरकरार रखने के लिए आप सबको बीच आएंगे जो आप लोगों का सहयोग ही मेरा कर्म होगा मैं सभी से निवेदन करता हूं कि आप लोग तन मन धन से स्वेच्छा से मंत्री पद में चयनित करें और आप लोगों का सुख-दुख के लिए हम 24 घंटा तत्पर रहेंगे धन्यवाद जय हिंद जय झारखंड जय जोहार जय भारत
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
गोड्डा पुलिस ने सांस्कृतिक पर्व सोहराय धूमधाम से पुलिसोसिएशन के बैनर तले मनाया
Related Posts
Add A Comment