गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 12kg गांजा बाइक के साथ दो गिरफ्तार:- SDPO दिनांक-08.11.2025 की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि गोड्डा टाउन होते हुवे पंजवारा बिहार की और एक मोटर साइकिल में 02 सवार व्यक्ति अवैध गांजा ले जाने की सूचना है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुये सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्रि गस्ती दल को गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग में खटनाई चेकपोस्ट में चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात खटनाई चेक पोस्ट पर वाहन जाँच करना प्रारंभ किया गया, जाँच के क्रम में एक बजाज पल्सर गाड़ी पुलिस को चेकिंग देख वापस मुड़कर गोड्डा की और भागने लगा, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करते हुऐ गोखा पूल के पास डुमरिया में रोका गया। पुलिस चेकिंग करता देख मोटरसाईकिल को घुमाकर गोड्डा की और भागने लगा, जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा पीछा करते हुऐ मोटरसाईकिल को रोका गया तथा 02 अभियुक्त को सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ा गया। उक्त मोटरसाइकिल के शीट के ऊपर पीला रंग का प्लास्टिक के बोरा में भूरा रंग का शैलो टेप से पैक किया हुआ मिला, जिसे खोलने पर अवैध गांजा मिला जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल और अवैध गांजा को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। उक्त के संदर्भ में गोड्डा मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या-190/2025 दिनांक-09.11.2025 धारा-20/27(a)/29 NDPS ACT 1985 के अन्तर्गत 1. श्यामलाल सोरेन उम्र करीब 22 वर्ष पिता बैजल सोरेन सा महुवातांड थाना सुन्दर पहाड़ी जिला गोड्डा 2. सुमन मांझी उम्र करीब 40 वर्ष पिता चतुरी मांझी सा रुपियामा थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा 3. कांग्रेस मण्डल पिता मनोज मण्डल सा मैधाइया थाना गोड्डा मुफ्फसिल जिला गोड्डा 4. बच्चू तिवारी उर्फ़ बाबा पिता तारण तिवारी सा बैजनाथपुर थाना मोतिया ओपी जिला गोड्डा के विरुद्ध काण्ड दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-



- श्यामलाल सोरेन उम्र करीब 22 वर्ष पिता बैजल सोरेन सा महुवातांड थाना सुन्दर पहाड़ी जिला गोड्डा।
- सुमन मांझी उम्र करीब 40 वर्ष पिता चतुरी मांझी सा रुपियामा थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा।
जप्त समान की विविरणी :- - एक रेडमी कंपनी का मोबाइल
- एक बजाज पल्सर 125cc का मोटरसाइकिल
- अवैध गांजा जिसका वजन 12 kg
छापामारी दलः- - अंचल अधिकारी सदर गोड्डा
- पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक, सदर प्रभाग गोड्डा।
- महाबीर पंडीत प्रभारी मोतिया ओपी
- पु०अ०नि० नंदजी यादव।
- पु०अ०नि० पवन इंदवार।
- पु०अ०निउपेंद्र नाथ सिंह।
- आ/319 प्रधान महतो
- आ/523 प्रभात कुमार
- आ/44 खगेन साहा
- आ/116जनार्दन पंडित
- चौकीदार गणेश लैया, अमित कुमार यादव, कैलाश कुमार यादव
