संतुलित बजट है। नौकरीपेषा लोगों के लिए लाभदायी है किंतु झारखण्ड को विषेषकर जो चीजें मिलनी चाहिए थीं, विषेषकर आईटी हब के लिए प्रदेष को जो पैकेज मिलना चाहिए था झारखण्ड को नहीं मिला। ओवरऑल बजट ठीक है। आम आदमी को फायदा हुआ है किंतु इससे व्यापार वर्ग को विषेष लाभ नहीं मिलेगा।
मनोज मिश्रा, चेयरमेन आइटी समिति