ग्रामीणों को दी गई निःशुल्क दवाएं, स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया गया जोर
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष विभाग, पाकुड़ की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 162 लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।

आयुष विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर पाकुड़िया प्रखंड के चौकीसाल, अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा, राशिटोला एवं राशिटोला 01, पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी तथा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हेटबंधा में संपन्न हुआ। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के लाभों की जानकारी प्राप्त की।

शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. मिथलेश सिंह, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. सौरव विश्वास एवं डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि इन शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ एवं गठिया रोग, बच्चों से संबंधित बीमारियों सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई। साथ ही लाभुकों को आवश्यक परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी दी गईं।
चिकित्सकों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच करवाने की अपील की।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया और इस पहल के लिए आयुष विभाग, पाकुड़ की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें चिकित्सा सुविधा अपने गांव के समीप ही प्राप्त हो रही है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है।

