हीवा कपूर का जन्म दिन मनाया गया रांची संत माइकल ब्लाइंड स्कूल में 28 अक्टूबर को हीवा कपूर का तीसरा जन्म दिन संत माइकल ब्लाइंड स्कूल के स्टूडेंट व बच्चों के साथ जन्म दिन पर केक काटकर मनाया गया और स्कूल के सभी बच्चों को भोजन कराया गया बच्चों के साथ हीवा ने भोजन ग्रहण किया सभी बच्चों व् उनके अभिभावक और सभी शिक्षकगण ने हीवा कपूर के लम्बी उम्र की कामना किया हीवा कपूर रमेश कपूर की पोती है जिनका शिवम् कम्पलेक्स प्लाजा सिनेमा के सामने है इनका आवास डॉ मुक्ति शरण लेन लालपुर थाना के पीछे है
