गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपयुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन से संबंधित शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से करने को लेकर समीक्षा, अवैध बालू उठाव पर रोक हेतु नियमित छापेमारी करने से संबंधित, रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने कि समीक्षा, माननीय एनजीटी द्वारा पारित आदेश में ग्रिड वार निर्धारण का उत्पादन करते हुए सभी ग्रिडों में सहमति पत्र निर्गत पर परीचर्चा तथा ट्रैकों में बिना ट्रिपल ढके पर आगमन पर नियमित रूप से जांच करना आदि से संबंधित समीक्षा एवं विचार विमर्श किया गया।
इसी संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने अवैध खनन के प्रति सघन रूप से जांच चलने नियमित रूप से छापेमारी करते रहने एवं इसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे एवं यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन संचालित ना किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संबंधित किसी भी प्रकार के मामले पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उन्होंने अवैध खनन संबंधित परिचालन की रोकथाम हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए जहां उन्होंने संबंधित चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा की स्थिति जानी इस क्रम में बताया गया कि कोटालपोखर संबंधित चेक पोस्ट पर जल्द से जल्द कैमरा अधिष्ठापित कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी चेक पोस्ट पर अधिष्ठापित किए गए कैमरा का फीड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को मिर्जा चौकी में लगे वेइंग मशीन की जांच करते हुए इसे ठीक करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान बताया गया की विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से की जा रही है एवं निरंतर छापेमारी का कार्य भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वही बताया गया की क्रांतिकारी एक में पढ़ने वाले बालू घाटों से माननीय एनजीटी द्वारा रोक हटा लिया गया है जिसमें मुखिया ग्राम सभा द्वारा निर्गत चालान के माध्यम से ही बालू का उठाव करना होगा इस पर निगरानी बनी हुई है जिसमें जांच के क्रम में दिनांक 13.12.2023 को जिला परिवहन पर अधिकारी द्वारा एक ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को ज़ब्त का जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई है।
बैठक के दौरान बताया गया कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से अवैध खनन परिवहन की रोकथाम हेतु छापेमारी की जा रही है जिसके अंतर्गत अंचल अधिकारी मंडरो द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध तीन प्राथमिक की अंचल अधिकारी बरहरवा द्वारा एक प्राथमिक की दायर की गई है जिसमें 10 वाहन सन्नहित हैं।
इस बीच उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि जिले में कहीं भी अवैध खनन ना हो रहा हो ऐसे मामले आने पर तुरंत इस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस क्रम में उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में क्रिसमस एवं नए साल के अवसर पर चिन्हित पिकनिक स्पॉट पर संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि पहले ही फोर्स की तथा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हेतु मांग कर लें तथा इसके डेप्लॉयमेंट को सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मौकों पर कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, संबंधित एसडीपीओ सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।