पत्रकार के घर मे हुई चोरी की घटना
खोजी कुत्ता से की जा रही है चोर की तलाश
घटना गया जिला के विष्णुपद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 माडनपुर हवेली रोड पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा के घर मे अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि 12.20के लगभग चोरी की नियत से दीवार के सहारे घर मे घुस गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया हालांकि चोर ने अपना चप्पल पहने हुए था जो घर मे छोड़ दिया और इंडेन कम्पनी का गैस सिलेंडर भरा हुआ लेकर भागने में सफल रहा हालांकि इस घटना की सूचना जब पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा ने फोन के माध्यम से विष्णुपद थाना को दिया गया पुलिस ने खोजी कुत्ते के द्वारा चोर की तलाश कर रही है