आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को गोड्डा जिला के सदर प्रखंड गोड्डा के पंचायत अम्लों में खटनई अम्लों फसिया बहुरिया पथ सड़क निर्माण का कार्य आरंभ होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मुझे मिला ,की कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिसके प्रमाण स्वरूप ग्रामीण रोड के चौड़ीकरण कार्य में सिर्फ सड़क के किनारे डेढ़ डेढ़ फीट का गड्ढा खोदकर उसमें एसबीजी डाला जा रहा है। जो तकनीकी रूप से सरासर गलत है। तकनीकी रूप से सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे को सर्वप्रथम मिट्टी का रोलर के द्वारा छपाई करने के बाद ही sbg डालने का प्रावधान है, और एसबीg को भी पहले डंपिंग स्थान पर मेटल चिप्स डस्ट और सेंड को पानी के द्वारा मॉइश्चर बनाकर ही रोड में डालने का प्रावधान है। लेकिन यहां खटनई अम्लों बहुरिया फासिया पथ के कार्य में बिना रोलिंग किए, सुखा मटेरियल डालकर, ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती संवेदक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा नियुक्त साइड इंचार्ज करने में लगे हैं,जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिलने पर मैं राजेश मंडल केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष स्थल पर पहुंचा ,ग्रामीणों का शिकायत सही पाया गया ।जब मैंने कार्यपालक अभियंता RWD से दूरभाष पर संपर्क कर सुधारने के विषय में कहा, तो कार्यपालक अभियंता ने कहा ठेकेदार के पास छोटा वाला रोलर नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है की ढाई करोड़ से बड़े निविदा में टेक्निकल बीड और फाइनेंसियल बीड का दो प्रति में निविदा लिया जाता है ।टेक्निकल बीड ,का मतलब ठेकेदार के पास प्राप्त इक्विपमेंट उपलब्ध रहने के बाद ही फाइनेंशियल निविदा खुलने का प्रावधान है। ऐसे में यदि संवेदक के पास इक्विपमेंट नहीं है, तो निविदा में भाग लेने का ही उन्हें अधिकार से वंचित हो जाते हैं। इसलिए ग्रामीणों का सीधा मांग है की उक्त पथ का निर्माण कार्य गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए ताकि गांव गरीब की हेमंत सरकार के द्वारा दिया गया योजना का सही लाभ ग्रामीणों को मिल सके। ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि संवेदक गुणवत्ता के आधार पर और तकनीकी मापदंड के आधार पर कार्य करें ,हम सभी ग्रामीण सहयोग करने के लिए तैयार हैं। और अगर अनियमितता बढ़ती जाएगी तो प्रशासन से मांग है उक्त कार्य को बंद कराकर, सुधार करने की कृपा की जाए।-
राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य
सह पूर्व जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष गोड्डा।

