गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
प्रखण्ड कार्यलय परिसर स्थित विधायक कक्ष में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान की अध्यक्षता में पुनः जनता दरबार का आयोजन किया गया।
विधायक कक्ष के खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली साथ ही लोगो ने कहा कि विधायक कक्ष के खुलने से हमलोगों की उम्मीद काफी बढ़ गयी अब अधर अवस्था मे लटकी सभी कार्य तुरंत होंगे । साथ ही कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष छोटे लाल रमानी ने वार्ड नं 10 के कहारपाड़ा में हो रही समस्याओं का विधायक प्रतिनिधि को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया।
वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्तता रही जिसके कारण सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारी काफी व्यस्त रहे जिससे प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का काफी कार्य सुचारू रूप नही हो पाया अब आचार संहिता समाप्ति उपरांत सभी कार्य सुचारू रूप से चलेंगे और विधायक कक्ष में पहले की भांति हर मंगलवार को जनता दरबार लगेगा तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी होगा।
मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष रणजीत टुडू, प्रखण्ड उपाध्यक्ष सह सोशल मीडिया प्रभारी अनंत लाल भगत, प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार, प्रखण्ड सचिव अहमद,कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष छोटे लाल रमानी सहित अन्य कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणगण उपस्थित थे।