झरिया 23 फरवरी श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी महाशिवरात्रि को ध्यान में रख कर भगवान शंकर के प्रति प्रार्थना

झरिया 23 फरवरी श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी महाशिवरात्रि को ध्यान में रख कर भगवान शंकर के प्रति प्रार्थना शिव पंचाक्षर स्तोत्र द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र शिव महिम्न स्तोत्र इत्यादि का अभ्यास कराया गया ।इसके अलावा संस्कृत संभाषण अंताक्षरी पहाड़ा इत्यादि भी पढ़ाया गया।संस्कृत पढ़ाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बलदेव पांडे जी ने किया।प्रसाद वितरण प्रथम होमेष जोशी की ओर से किया गया।
इस अवसर पर वैष्णवी कुमारी हर्षिका गोयल चेल्सी गोयल आस्था कुमारी बेबी कुमारी सौम्या कुमारी सुहानी कुमारी निधि कुमारी कुमकुम कुमारी सौम्या कुमारी सुहानी कुमारी लक्ष्मी कुमारी दिव्या कुमारी प्राची कुमारी शालू सिंह चंद्रवंशी सत्यदेव सिंह परेश रावत सुधीर कुमार सूरज ठक्कर शिवेश कुमार ऋतुराज कुमार आर्यन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

