झारखंड को मिली पहली महिला DGP, IPS तदाशा मिश्रा ने संभाली कमान झारखंड की नवनियुक्त प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने (7 नवंबर) झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने राज्य की पहली महिला डीजीपी के तौर पर तदाशा मिश्रा ने कार्यभार संभाला. इस दौरान पुलिस मुख्यालय में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत किया. डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस तदाशा मिश्रा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता राज्य स्थापना दिवस होगी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा और हमारी पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से राज्य स्थापना दिवस को करने की होगी.

मिलकर अपने कार्य को अंजाम देंगे- डीजीपी तदाशा मिश्रा
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि हम लोग राज्य में नक्सलवाद और संगठित अपराध के खिलाफ भी मजबूती से काम करेंगे. झारखंड के पास एक अच्छी पुलिसिंग की टीम है और पूरी टीम साथ मिलकर अपने कार्य को अंजाम देंगे. बता दें कि बीते गुरुवार को 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अनुराग गुप्ता को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया गया था, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर अवमानना याचिका मंजूर नहीं की जा सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस नियुक्ति को नियम खिलाफ करार देते हुए राज्य सरकार को लगातार तीन बार पत्र लिखा था. अनुराग गुप्ता को आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति से संबंधित यूपीएससी (UPSC) की मीटिंग में भी आने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था.


