गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज जिला में 14 केन्द्रों पर झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ।
उपायुक्त हेमंत सती स्वयं जिला नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केन्द्रो पर नजर रखे थे।
उपायुक्त ने संत जेवियर्स स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय एवं अन्य परीक्षा केंद्रो में जाकर केंद्राधीक्षकों के साथ सारे नियमानुसार व्यवस्था का जायजा लिया एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिये की सीसीटीवी कैमरा में किसी भी प्रकार की त्रुटि के कारण बंद नहीं हो संपूर्ण रूप से संचालित हो विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे
ज्ञात होगी जिला में जेपीएससी के लिए 14 परीक्षा केंद्र क्रमशः राजस्थान इंटर विद्यालय ,जनता उच्च विद्यालय, यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, साहिबगंज महाविद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम, संत जेवियर्स हिंदी माध्यम, उत्क्रमित नगर पालिका बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया, जवाहरलाल नवोदय विद्यालय, संध्या महाविद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 3768 परीक्षार्थी सम्मिलित होने का लक्ष्य रखा गया था । परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर से 17 स्टैटिक दंडाधिकारी, 05 जोनल दंडाधिकारी, 02 उड़न दस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए थे। जेपीएससी की प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र एवं अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा संपन्न हुई।
इसके अतिरिक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए थे।
प्रथम पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 2439,अनुपस्थित 1329 तथा द्वितीय पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 2438,अनुपस्थित 1330 रहे।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी गोपेश्वर मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।